Sonbhadra News: दबंगों द्वारा लोगों पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला करने का वीडियो वायरल, पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के पईका गांव में मंगलवार शाम को हुए मारपीट का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है दबंगों द्वारा कुछ लोगों पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया जा रहा है। दबंगों ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष के लोगों को लहूलुहान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ज़मीनी विवाद में मौके पर पहुंचे कानिंगों और लेखपाल के सामने ही दबंगों ने पहले महिला को भी बुरी तरह पिट कर घायल किया था जिसके बाद मौके पर पहुंचे पीड़ित परिजनों को भी मारा गया। घटना के दौरान सर लहूलुहान होने के बावजूद सबूत के लिए वीडियो बनाता रहा पीड़ित युवक।

घायल पीड़ित ने बताया कि गांव के विपक्षी द्वारा ज़मीन की शिकायत पर चकबंदी लेखपाल और कानिंगों आए थे। लेखपाल से बात करने के दौरान दबंगों द्वारा गाली गलौच देने के बाद मां को बांस की फटी से मारने लगे। जिससे मां के हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। सीएचसी चोपन में इलाज़ कराया गया। जब दिब्यांग पिता बीच बचाव करने गए तो उनको भी बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित ने बताया उसको भी बुरी तरह पीटा गया जिससे सर और हाथ में गंभीर चोट आई है जिससे वो लहूलुहान हो गया। साक्ष्य के रूप में पुलिस को घटना की पुरी वीडियो दिखा दी गई है। वही पुलिस ने बताया कि मारपीट कि घटना संज्ञान में आई है और पीड़ित घायलों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद 4 आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। विवाद में 3 लोग घायल हुए है। जिनका मेडिकल कराया गया है और डॉक्टर द्वारा घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया है।

क्षेत्रधिकारी नगर डॉ चारु द्विवेदी ने मामले को लेकर बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र चोपन के रहने वाले विजय कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम पईका ने थाने पर सूचना दिया कि अपने गांव के कुछ लोगों से उनका जमीन विवाद हो गया है और उस विवाद को लेकर के आपस में मारपीट हो गईं है। थाने पर जैसे सूचना प्राप्त हुई तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घायलों के प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज गया। अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद लोगों का कहना है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों कि वजह से जिले के अधिकांश क्षेत्र में ज़मीनी विवाद में मारपीट की घटना होती रहती है। जिसपर लगाम लगाना बहुत ज़रूरी है।