Chandauli News: दो युवतियों ने साथ जीने मरने की कसम के साथ भागकर उज्जैन में रचाई शादी, दोनों की शादी बनी चर्चा का विषय.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक गांव की निवासिनी अलग-अलग धर्म की दो युवतियां आपस में प्यार करने लगीं। दोनों ने घर से भागकर उज्जैन में शादी रचा ली। परिवार वालों ने युवतियों के गायब होने की तहरीर मुगलसराय कोतवाली में दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवतियों को उज्जैन से बरामद कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो युवतियों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया।

जानकारी के अनुसार, मुस्लिम वर्ग से ताल्लुक वाला एक परिवार एक गांव में एक हिंदू परिवार के यहां किराए पर रहता है। घर में रहने वाली दोनों धर्मों की युवतियों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया। दोनों के बीच पिछले छह वर्षों से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था। उनके इस प्रेम की भनक परिवार को नहीं लग सकी। एक सप्ताह पूर्व दोनों युवतियां अचानक से घर से गायब हो गईं, जिससे परिवार वाले काफी परेशान होकर थाने में तहरीर दी। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। दोनों ही बालिग हैं, ऐसे में उन्हें परिवार की रजामंदी से सुपुर्द कर दिया गया है।