Chandauli News: तीन महिला सहित छह शराब तस्करों को जीआरपी आरपीएफ ने किया गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को डीडीयू जक्शन से अलग अलग समय पर तीन महिला सहित छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 32 हजार रुपए मूल्य की शराब बरामद किया हैं।

जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पीडीडीयू जंक्शन पर लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे मंजू देवी निवासी जमुनापुर, गुंजन देवी और गायत्री देवी निवासी नखख्हास पिंड पटना, बिहार के पास से 114 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

बरामद शराब की क़ीमत 12 हजार रुपए है। इसके पहले सुबह साढ़े चार बजे प्लेटफार्म संख्या चार से आकाश कुमार निवासी चैनपुरा थाना पटना बिहार के पास से दस हजार रुपए मूल्य की शराब बरामद हुई।

वहीं राहुल कुमार निवासी धमौल और गोलू कुमार निवासी बेलाऊर आरा बिहार के पास से 10 हजार 80 रुपए की शराब बरामद की। गिरफ्तार सभी तस्करों का चालान किया गया है।