Chandauli News: दृष्टि बाधित व्यक्ति ने एसडीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के धराव गांव निवासी एक दृष्टि बाधित व्यक्ति ने बने-बनाए मकान को राजस्व विभाग द्वारा पट्टा कर दिए जाने का आरोप लगाया है। जिसको पट्टा किया गया है, वह सरकारी नौकरी करता है। अब वह पट्टाधारी जेसीबी के द्वारा गरीब दृष्टि बाधित का आशियाना उजाड़ने की जुगत में है। बुधवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर से मिलकर गुहार लगाई है। एसडीएम ने जांच टीम गठित कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार, धराव गांव निवासी रमेश पुत्र स्व. किशुन वर्षों से आबादी सुरक्षित की कुछ भूमि पर मकान बनाकर रह रहे हैं। वहीं उसके अगल-बगल आठ विश्वा जमीन खाली पड़ी थी, जिसे कुछ लोगों ने राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से पट्टा करा लिया। अब वह पूरी जमीन को, जिसमें दृष्टि बाधित रमेश का मकान भी है, कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ित रमेश ने इसकी कई जगह शिकायत की, परंतु कोई सुनवाई नहीं होने पर सकलडीहा एसडीएम से मिलकर गुहार लगाई। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने जांच टीम गठित कर पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है।