Sonbhadra News: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बस चालक सहित बस में सवार तीन श्रद्धांलू यात्री घायल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र की मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक और श्रद्धांलुओं से भरी बस में जोरदार टक्कर हो गईं। महाकुंभ से लौट रही छत्तीसगढ़ की बस को टक्कर मार देने से जहां बस में सवार 3 लोग घायल हो गए तो वही हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से एक किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 42 यात्रियों का दल महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया हुआ था, स्नान करके लौटने के बाद गुरुवार की सुबह यह बस सुबह लगभग 8 बजे मुर्धवा से बभनी मार्ग पर 1 किलोमीटर आगे बढ़ी थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक तेज अनियंत्रित ट्रक ने बस को सामने से धक्का मार दिया। बस चला रहे उड़ीसा के संभलपुर निवासी उमेश सागर ने बताया कि वह मुर्धवा मोड़ से लगभग एक किलोमीटर आगे बढ़ा था कि सामने से एक ट्रक बहुत तेज गति से आती दिखाई दी।

वह एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, ट्रक की रफ्तार देखकर उसने बस को खड़ी कर दिया इसके बावजूद अनियंत्रित ट्रक ने उसी ओर से आ रही ट्रक को साइड से धक्का मारा और फिर बस में सामने से आकर धक्का मार दिया। हादसे में बस चालक उमेश सागर, नामदेव निवासी कटनी और नीरज कुमार उम्र निवासी छिंदवाड़ा को चोट आई है और अन्य श्रद्धांलुओं को भी हल्की चोट आई है।

बस निवासी यात्रियों ने बताया कि धक्का मारने के बाद ट्रक का चालक भागने लगा तो यात्रियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया, इस दौरान उसी ट्रक के दूसरे चालक ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया तो वह फिर जंगल में भाग खड़ा हुआ। बस यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रक चला रहा युवक बिल्कुल नई उम्र का था और उसके पास वैध लाइसेंस भी नहीं था जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस चौकी के नायब दरोगा नसरुद्दीन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को हिंडाल्को अस्पताल के लिए भेजा,पुलिस ने क्रेन मंगाकर तत्काल जाम खुलवायाl प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में बस पर सवार कुछ यात्रियों को चोटे आई हैं, बाकी सभी यात्री बाल बाल बच गए हैं उन्हें अन्य माध्यम से आगे के लिए भेजा जा रहा है।