Sonbhadra News: सोन इको प्वाइंट के कैटिन एंव पार्किंग हेतू निकाली गईं टेंडर विज्ञप्ति पर ग्राम प्रधान मारकुंडी ने जताई आपत्ति, डीएम को ज्ञापन सौप जांच की मांग।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोन इको प्वाइंट के कैटिन एंव पार्किंग हेतू ग्राम पंचायत लोढ़ी द्वारा हुई टेण्डर प्रकिया को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोन इको प्वाइंट के टेंडर विज्ञप्ति को लेकर हुए विवाद के बाद मारकुंडी ग्राम प्रधान ने टेंडर प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। जिसको लेकर बुधवार सुबह 11:00 बजे डीएम को पत्र सोपा, मारकुंडी के प्रधान उधम सिंह ने पंचायत मारकुंडी के राजस्व खाता संख्या-1295 आराजी संख्या 1781 में स्थित होने का हवाला भी दिया है और सोन ईको पॉइंट पर्यटन स्थल मारकुंडी ग्राम पंचायत में होने का दावा किया है।

जबकि यहां पर शौचालय पार्किंग कैफेटेरिया का टेंडर लोढ़ी ग्राम पंचायत द्वारा निकाला गया है जो की पूरी तरह गलत है जिलाधिकारी से मिलकर उन्होंने इस संबंध में सीमांकन करने की मांग की है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव ने बताया कि अपनी समस्या को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया हैं। जो इको पॉइंट है वह ग्राम पंचायत मारकुंडी में आता है। जिसका शौचालय पार्किंग और अन्य चीजों का 15 तारीख को टेंडर निकाला गया। हालांकि ग्राम पंचायत मारकुंडी की जगह लोढ़ी ग्राम पंचायत द्वारा निकाला गया जो गलत है। जबकि वहां की खतौनी नक्शा ग्राम पंचायत मारकुंडी का है। ग्राम प्रधान ने बताया कि लोढ़ी से निकाला गया टेंडर की विज्ञप्ति को निरस्त करके टेंडर पत्रावली मारकुंडी ग्राम से जारी किया जाए।

जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने पर जिलाधिकारी ने सार्थक और उचित समाधान का भरोसा दिलाया है। उधम सिंह यादव ने कहा सीमा का जांच करके ग्राम पंचायत मारकुंडी की जो धरोहर है, मारकुंडी में पर्यटन स्थल है वहां का सुंदरीकरण हुआ अच्छी बात है। लेकिन लोढ़ी ग्राम की जगह टेंडर की प्रक्रिया की विज्ञप्ति जो ग्राम पंचायत मारकुंडी के नाम से निकाली जाए। इस मामले में पूरी कमी लेखपाल और पदाधिकारी की है। जिन्होंने बिना जांच किये टेंडर निकालने की प्रक्रिया को जायज ठहराया। प्रधान की माने तो डीएम ने सम्बंधित शिकायत पर जांच कराने का आश्वासन दिया है।