Sonbhadra News: परिवार से नाखुश व्यापारी ने खुद रची 5.70 लाख रूपये लूट की साजिश, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा.

Story By: विकास कुमार हलचल, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।13 जनवरी को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में व्यापारी से 5.7 लाख लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की घटना को फर्जी बताया और कहा कि खुद रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह निवासी वादी अरविंद मौर्या द्वारा रचि गई थी फर्जी लूट की साजिश। पूछताछ में वादी ने बताया कि परिवार द्वारा हिस्सा न देने से वो नाराज था। गुस्से में आकर उसने इस साजिश को रची थी। पुलिस ने वादी के निशानदेही पर उसी के घर से वास्तविक 4.5 लाख रुपया बरामद कर लिया। जबकि व्यापारी ने दिए तहरीर में 5.7 लाख की लूट का जीकर किया था।मामले में रॉबर्ट्सगंज पुलिस आवश्यक विधि कार्रवाई में जुटी। छिनैती की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचाने वाली खबर फर्जी निकली। खुद वादी ने छिनैती की घटना रची थी।
रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने लूटकांड का किया सनसनीखेज खुलासा

इस पर एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को आमडीह निवासी अरविंद कुमार मोर्य द्वारा रॉबर्ट्सगंज में तहरीर देखकर अवगत कराया उसके द्वारा 5 लाख 70 हाज़र रुपए लेकर अपने मोटरसाइकिल से रॉबर्ट्सगंज स्थित एचडीएफसी बैंक जा रहा था। 3:00 बजे के लगभग हिंदवारी तिराहे से आगे शमशान घाट के आसपास पीछे से आ रहे हैं एक मोटरसाइकिल पर दो सवारों द्वारा तमंचा दिखाकर उससे 5 लाख 70 हज़ार छीनकर ले गए। इस सूचना पर रॉबर्ट्सगंज थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर सभी अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया। वादी से पूछताछ में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। गहनता से पूछताछ में वादी द्वारा स्वयं बताया गया कि परिवार द्वारा पर्याप्त हिस्सा न देने पर उसने झूठी साजिश रची थी। जिससे वह पैसे को हड़प सके। वास्तव में रुपये 5 लाख 70 हज़ार नही थे। 4:30 लाख रुपए थे। जिसे वादी के निशानदेहि पर वादी के घर से बरामद कर लिया गया है।