Sonbhadra News: नगर में दिखा चोरों का आतंक, दूकानदारों में मचा कोहराम, चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान सहित कई दुकान को बनाया अपना निशाना.

Story By: कन्हैया लाल केसरी, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-10 नई बस्ती शांति नगर में देर रात चोरी की वारदात की घटना सामने आई है। नगर में चोरों का आतंक देखकर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान सहित अन्य दुकानों पर हाथ साफ किया है। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह लोगों ने ज्वेलर्स की दुकान का शटर टुटा देखा। जिसके बाद स्थानीय लोग आवक रह गए।

आभूषण की दुकान का मालिक कही बाहर गया हुआ था और दुकानदार के पिता घर में सोये थे। ठीक सामने प्लांट की आवाज़ होने के चलते घटना का पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिए इसके बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और मौका मुहाना कर जांच की पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित दुकानदार सौरभ कुमार ने बताया कि चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। हम नहीं थे और पिता जी अंदर सोए हुए थे। सामने स्थित प्लांट की वजह से रात में उनको वारदात का पता नहीं चला। सुबह जब बगल के लोगों द्वारा वारदात की जानकारी दी गईं तो दुकान में चोरी की घटना की जानकारी हुई। चोरों ने बड़ी वाली तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाए।

हालांकि की छोटी तिजोरी में रखे सोने और चांदी की रिपेयरिंग के लिए आये गहने के सामान पर हाथ साफ कर दिया। डेढ़- पौने दो लाख के लगभग की चोरी की चोरी हुई है। ओबरा पुलिस सूचना पर आई थी और पूछताछ कर जांच की है। दुकानदार ने बताया कि दो-तीन दुकानों में कल रात चोरी हुई है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में चोरी की घटना हो चुकी है।