Chandauli News: एसडीएम ने ब्लॉक संसाधन केंद्र का किया औचक निरीक्षण, खंड शिक्षाधिकारी समेत चार मिले अनुपस्थित नोटिस जारी.
अनुपस्थित लोगो के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र

Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ विकास क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र का उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। जिसमें खंड शिक्षाधिकारी समेत चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उप जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है एवं कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा। उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहुंच गए। जहां पर निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, दस्तावेज एवं बीआरसी परिसर में बने कमरों का भी हाल जाना।

निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय, सहायक लेखाकार कृष्णानंद चौहान, रमेश कुमार और हरिद्वार चतुर्वेदी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। कर्मचारियों के अनुपस्थित होने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण का नोटिस जारी करते हुए जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाई हेतु पत्र लिखा।