Sonbhadra News: अनियंत्रित बाइक समेत नहर में गिरने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
करमा थाना अंतर्गत पुरखास गेंदरी इलाके में स्थित नहर में हुई दुर्घटना में सभी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल कुछ दिन पहले ही पटना से अपने घर आये युवक की नहर में डूबने से मौत हो गईं। घटना उस समय घटित हुई जब 28 वर्षीय मृतक गिरीश पुत्र राम सजीवन गुप्ता रात में पुरखास गांव में ही किसी समारोह में शामिल होने जा रहा था।

दुर्भाग्य से गांव से पहले ही अनियंत्रित बाइक समेत युवक नहर में गिर गया। देर रात तक घर न पहुंचने पर घर वालों ने युवक को कई बार फोन किया लेकिन लगातार संपर्क ना हो पाने से परिजनों को चिंता हुई और युवक की खोजना तेज़ कर दी गईं। खोजबीन के दौरान धर्मेंद्र पटेल पुत्र बरसाती पटेल के घर के पास नहर में युवक की बाइक दिखाई दी। इसके बाद शव भी बाइक से कुछ ही दूरी पर दिखा। घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। यह खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार युवक बाहर रहता था और घर में शादी पडने की वजह से अभी कुछ ही दिन पहले मृतक गिरीश पटना से घर आया था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर करमा पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गईं।