Chandauli News: पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घायल, विवाह समारोह से बाइक सवार लौट रहे थे वाराणसी.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के गुरेहू गांव के पास धानापुर सकलडीहा मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वाराणसी के सुस्वाही निवासी अभिषेक सेठ अपने मित्र विशाल पांडेय के साथ शुक्रवार को धानापुर कस्बा में अपने रिश्तेदार राजेश सेठ के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे। वहीं विवाह सम्पन्न होने के बाद शनिवार को वापस अपने घर वाराणसी जा रहे थे।

इस दौरान धानापुर थाना क्षेत्र के गुरेहू गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे और पुलिस और एम्बुलेंस को मामले की सूचना दी।

घायलों को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर ले जाया गया। जहां अभिषेक सेठ और विशाल पांडेय दोनों की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन हालत बिगड़ती देख दोनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान विशाल पांडेय की 24 साल की मौत हो गई।

इस संबंध में धानापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। सीसी फुटेज से वाहन को चिन्हित किया जा रहा है। मामले में पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।