Sonbhadra News: निकाली गईं महाशिवरात्रि पर शिव बारात की भव्य शोभा यात्रा, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड भी बाराती बनकर हुए शामिल।

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
महाशिवरात्रि के मौके पर ओबरा नगर में शिव बारात की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त बाराती के रूप में शामिल हुए। पुराने थाने से होते सुभाष चौराहा, आर्य समाज, दादा उन चौराहा, अंबेडकर स्टेडियम, गैस गोदाम से होते हुए 8 से 10 किलोमीटर की शोभायात्रा का अंतिम पड़ाव पूरे नगर में परिक्रमा के बाद राम मंदिर शिव बारात पहुंची, जहां शिव पार्वती का विवाह रीति रिवाज से संपन्न कराया गया।

यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड भी शिव बारात में बाराती बनकर शामिल हुए। इस दौरान पूरे रास्ते भर बारात में शामिल भक्त शिव गाने पर थिरकते नजर आये और पूरा नगर बाबा शिव के बम बम नारे से गुंजमय हो जाता है।

भव्य शोभायात्रा के दौरान झांकी का भी आयोजन किया जाता है। लगातार घंटों झांकी की प्रस्तुति देकर कलाकर पूरे रास्ते भक्तों में भक्ति भावना जागृत करते रहे। शरीर पर भस्म और रुद्राक्ष के आभूषण की भेष भूषा में भूतों, प्रेतों, पिशाचों की नगर सेना बनकर लोग बारात में शामिल हुए।

शोभा यात्रा में शामिल हुए राज्य मंत्री संजय गोंड ने कहां महाशिवरात्रि की खास मौके पर सभी जिले की जनता को महाशिवरात्रि की बधाई देता हूं भक्तों पर निरंतर बाबा भोलेनाथ कृपा बनाए रखें निरंतर प्रति वर्ष इसी तरह प्रतिवर्ष की भांति ईश्वर भी शिव बारात भाव निकला हुआ है जिसमें भोले भक्त बाराती के रूप में शामिल हुए हैं।

सुरक्षा को लेकर चारों तरफ पुलिस प्रशासन की तरफ से व्यपाक इंतज़ाम किये गए थे। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि एकजुटता से मनाये जाने वाले त्यौहार महाशिवरात्रि की सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाइयां और जो नगर पंचायत की तरफ से साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी थी।

उसका पूरी तरह से निर्वहन किया गया है। नगर पूरी तरह से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव बारात में निकली भव्य शौभा यात्रा के दौरान साफ सुथरा दिख रहा है।