Sonbhadra News: श्रद्धालुओं से भरी दो ऑटो की आमने-सामने भयानक टक्कर, घायलों में से दो श्रद्धांलु रेफर.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के कुराड़ी ग्राम में उस समय श्रद्धालुओं से भरी ऑटो हादसे का शिकार हो गईं जब उनकी ऑटो दूसरी श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो। दोनों ऑटो की आपसी टक्कर में कई श्रद्धांलुओं घायल हो गए।

जिन्हें निजी साधन से तत्काल सीएचसी चोपन पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद दो युवतियों को गंभीर चोट आने कई वजह से जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। हालांकि परिजनों द्वारा निजी साधन से प्राइवेट अस्पताल में इलाज़ कराने की बात सामने आ रही है। बता दे कि नवरात्री के शुभ मौके पर कई महिला श्रद्धालु व्रत थी और अचानक हुए हादसे से महिला श्रद्धालु को चक्कर आने की शिकायत थी उन्हे भी अस्पताल लाया गया।

ऑटो सवार श्रद्धांलू ने बताया कि वो सभी कुंडवासनी देवी माता का दर्शन कर वापस घर लौट रही थी अचानक मंदिर की तरफ जा रही ऑटो से उनकी ऑटो की टक्कर हो गईं। जिसके बाद निजी साधन से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन इलाज़ के लिए लाया गया।