Sonbhadra News: पुलिस है साहब उधार में नहीं करती काम, वेरिफिकेशन के लिए रुपये की डिमांड का आडियो वायरल, नप गए दरोगा और सिपाही.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक मामले का ऑडियो जमकर वायरल जिसमे थाना पुलिस द्वारा रिश्वत लेने की बात कही जा रही है और कहा जा रहा है कि पुलिस उधार नहीं करती। म्योरपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा उधार फिलहाल बंद कर दी गई है। क्योंकि क्षेत्र के लोग उधार करने के बाद उधार चुकता नहीं करते। उक्त ऑडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। ऑडियो में चरित्र प्रमाणपत्र के रिपोर्ट लगाने के लिए म्योरपुर थाने में तैनात एक दारोगा और एक सिपाही द्वारा रिश्वत लेने की बात कही जा रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद, विभागीय स्तर पर हुई प्राथमिक जांच के बाद दारोगा और सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया गया है।

मामले की जांच एएसपी ऑपरेशन द्वारा की जा रही है। म्योरपुर थाने का प्रार्थी विजय कुमार यादव जो सत्यार्थ वेब मीडिया में तहसील दुद्धी ब्यूरो है एनसीएल में नौकरी करते है। जिनका चरित्र प्रमाण पत्र वेरिफाई के लिए म्योरपुर थाने में भेजा गया। थाने के एएसआई वीरेंद्र यादव द्वारा शुल्क मांगा गया। प्रार्थी के ससुर द्वारा दो सौ रुपए देने के बाद भी चरित्र प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया। दरोगा और प्रार्थी के बीच बात चीत की आडियो वायरल हो रहा है। इस प्रकरण में उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव और मुंशी नीतीश कुमार जयसवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा की जा रही है जांचो परांत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।