Chandauli News: पान की दुकान में अराजक तत्वों ने लगाई आग, अगजनी से 25 हजार रुपये का सामान जलकर राख.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में शनिवार की रात कतिपय अराजकतत्वों ने पान की दुकान में आग लगा दी, जिसमें रखा दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे करीब 25 हजार रुपये की क्षति हुई है। बतातें चलें कि काजीपुर गांव के निवासी रिंकू शर्मा की यह दुकान काजीपुर-खरखोली मार्ग पर स्थित थी। वह इसी दुकान से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इस दुकान में पान, गुटका, सिगरेट, नमकीन और बिस्किट आदि रखकर कार्य करता था, जिसमें करीब 25 हजार रुपये का सामान रखा था। अगजनी से पूरा सामान जलकर राख हो गया।

रविवार को प्रातः जब रिंकू को घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों का मानना है कि यह काम गांव के ही कुछ शरारती तत्वों का हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुकान में आग कब और कैसे लगी। ग्रामीणों ने एकमात्र गरीब परिवार की आजीविका का सहारा समाप्त होने के लिए जिला प्रशासन में मुआवजा दिलाने की प्रबल मांग की है।