Sonbhadra News: एनसीएल ककरी की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए निर्माणकर्ताओं को थमाया नोटिस, 15 दिनों के भीतर निर्माण हटाने की चेतवानी.

Story By: उमेश कुमार सिंह, शक्तिनगर।
सोनभद्र।
शक्तिनगर एनसीएल ककरी परियोजना की भूमि पर अवैध दूकान व मकान निर्माण को लेकर परियोजना द्वारा अनपरा बाजार में निर्माणकर्ताओं को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस थमा दिया गया है। नोटिस अनुसार 15 दिनों के भीतर अगर अपने अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं किये गये तो परियोजना द्वारा नियमानुसार उक्त अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी। नोटिस में बताया गया है कि निर्माण न हटाने की स्थिति में यह माना जायेगा कि आपने जानबूझकर एनसीएल की भूमि पर अवैध निर्माण किया है, तथा आपके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। प्रकरण नोटिस अनुसार साडा द्वारा निर्गत आदेश 500/ साडा , अवैध निर्माण 2024 -25 दिनांक 6-3-2025 तथा वाद संख्या 1,2024-25 अनुसार आदेश में यह सूचना दी गई है कि आपके द्वारा किया गया निर्माण कार्य एनसीएल ककरी परियोजना सोनभद्र की भूमि पर अवैध रूप से किया गया है।

इस संबंध में साडा द्वारा शक्तिनगर विषेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम 1986 की धारा 25 के अंतर्गत वाद योजित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संदर्भित आदेश अनुसार साडा में सुनवाई में यह तथ्य सामने आया कि आपके द्ववारा प्रस्तुत किये गये अभिलेखों एवं साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट है कि आपके पास उक्त भूमि का वैध भू स्वामित्व प्रमाणपत्र अथवा साडा से स्वीकृत मानचित्र उपलब्ध नहीं है। जिससे यह निर्माण अवैध पाया गया है। जिसके क्रम में सचिव साडा सोनभद्र के आदेश के परिपालन हेतु आपको निर्देशित किया गया है। सवाल यह है कि परियोजना की भूमि कहा – कहा है और अवैध निर्माण कहा – कहा है क्या अन्य अवैध निर्माणकर्ताओं ने एनसीएल से स्वीकृति लेकर साडा से मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण किये है। क्या बाकी अवैध निर्माणकर्ताओं को भी इसी तरह नोटिस थमाया जायेगा या थमाया गया है। क्या ककरी परियोजना द्वारा सीमांकन कराकर अपनी भूमि पर हुए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगी या सिर्फ कोरम पूर्ति हेतु यह किया जा रहा है?