Chandauli News: अवैध मिट्टी खनन कार्य में लगे एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर सीज, एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफिया में मचा हड़कंप.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर शनिवार को चकिया कोतवाली पुलिस, खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से भीषमपुर गांव के पास कादिलगंज में अवैध रूप से मिट्टी के खनन में संलिप्त एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर-ट्राली को मौके से कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। अचानक हुई कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चलें कि ग्रामीणों द्वारा लगातार मिल रही अवैध खनन की सूचना को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा शनिवार को एक्शन मूड में नजर आईं। मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व, खनन विभाग और पुलिस विभाग की टीम को भीषमपुर गांव स्थित कादिलगंज में छापेमारी करने के लिए भेजा। मौके पर भीषमपुर निवासी लाल बहादुर, रामसखी और नरसिंह जमीन पर अवैध मिट्टी खनन का कार्य कर रहे थे।

टीम ने मौके से मिट्टी खनन कर रही जेसीबी और पांच ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। छापेमारी के दौरान खनन माफिया और वाहन चालक मौके से फरार हो गए। जेसीबी और सभी पांच ट्रैक्टर-ट्राली को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया। उप जिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा ने बताया कि मिट्टी खनन की कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। अवैध ढंग से हो रहे खनन के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा।