Chandauli News: आरपीएफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड लाइन ने भीख मांगते तीन नाबालिग को पकड़ा.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड लाइन ने मंगलवार को संयुक्त रूप से पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर भिखाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान तीन बच्चे भीख मांगते हुए मिले। इन्हें चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। इस अभियान से स्टेशन पर भीख मांगने वालों में हड़कंप मच गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत बचपन बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को आरपीएफ, पुलिस और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया।

अभियान के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार तथा फुटओवर ब्रिज से तीन बच्चों को संदिग्ध हाल में घूमते हुए पकड़ा गया। काउंसिलिंग में तीनों ने बताया कि वे भीख मांगते हैं। पकड़े गए बच्चों में एक मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दुलहीपुर, एक बागपत और एक बिहार के पटना का निवासी है। तीनों को बाल न्यायालय में पेश किया गया। बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। अभियान में आरपीएफ के एसआई विजय बहादुर राम, एएसआई राकेश सिंह यादव, इंद्रजीत सिंह, अनुराधा वर्मा, चेतन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।