Chandauli News: 10 हजार इनामी गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार, अपने जीजा के घर छिपा था इनामी बदमाश.

Story By: फरीद अहमद, कमालपुर।
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 10 हजार के इनामिया गैंगस्टर आरोपी विक्की को उसके जीजा के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनामिया को काफी दिनों से तलाश कर रही थी। युवक गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप व गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण में शामिल रहा। जानकारी के अनुसार थाना धीना में दर्ज मुकदमा 39/2024 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के वांछित अभियुक्त विक्की पुत्र स्वर्गीय हमीदा निवासी ग्राम चिलबिली जनपद चंदौली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 10,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया कि अभियुक्त विक्की अपने जीजा रमेश कुमार पुत्र जगरदेव निवासी ग्राम सिलौटा के घर में पुलिस से छिपकर रह रहा था। इस बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को उसके जीजा के घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक हंसनाथ यादव, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल अंकित वर्मा आदि रहे।