Chandauli News: आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर आये बदमाशों ने की उचक्कागिरी, पांच लाख से अधिक के जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश.

Story By: खशहाल पठान, धानापुर।
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के धानापुर कस्बा में दिनदहाड़े बदमाशों ने स्वर्ण आभूषण दुकान से बड़ी उच्चकागिरि की घटना को अंजाम दिया है। ग्राहक बनकर दूकान पर आये बदमाश पांच लाख रुपए से अधिक के सोने के आभूषण लेकर फरार हों गए । दूकानदार ने तत्काल डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। वही पीड़ित दूकानदार ने ने तहरीर देकर मामले में कार्यवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार धानापुर थाना क्षेत्र के धानापुर कस्बा के दीपक वर्मा की आभूषण की दुकान है। बुधवार को वह अपने दूकान पर मौजूद था। पीड़ित दूकानदार दीपक वर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बुधवार की शाम 5:30 बजे बाइक से पहुंचे दो लोग ग्राहक बनकर दूकान पर पहुंचे। एक युवक हेलमेट पहने हुए था। उन्होंने सोने की अंगूठी दिखाने के लिए दुकानदार को बोला। इस पर दुकानदार सोने की अंगूठी वाले डिब्बे को बाहर निकाला और अंगूठी दिखाने लगा। इस बीच एक एक बदमाश गहनों से भरा डब्बा लेकर फरार हो गया।

दुकानदार जब सामान इकट्ठा करने लगा तब उसको घटना की जानकारी हुई तो उसने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। डब्बे में चार पीस सोने का झुमका, सोने की बाली तीन जोड़ी, दो सोने की सिकड़ी, सोने का लाकेट 15 पीस सहित अन्य कई आभूषण भी थे। वही मामले की सूचना पर धानापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद जांच में जुट गयी। इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि धानापुर कस्बा में एक आभूषण व्यापारी के साथ उचक्का गिरी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। थाना धानापुर में मुकदमा लिखा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।