
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
सदर कोतवाली पुलिस ने बीते रविवार को नगर के रेलवे क्रासिंग के पास से बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद किया है। सोमवार को सदर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी ने अभियुक्तों को मीडिया से रुबरू कराया। सीओ डा द्विवेदी ने बताया कि बीते रविवार की देर शाम एसओजी टीम के साथ सदर कोतवाली पुलिस ने नगर के रेलवे स्टेशन रोड से चोरी की एक बाइक के साथ दीपक यादव पुत्र देवनाराय यादव निवासी चोपन व अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइक बरामद किया है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें कानून के हवाले कर दिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कस्बा चौकी प्रभारी कमलनयन दूबे, मनीष कुमार, मदन कुमार, सतीष पटेल, अजीत यादव, अजीत कुमार, प्रेमप्रकाश चौरसिया आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।