Chandauli News: यूबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट के मामले में चार दिन बाद भी बलुआ पुलिस के हाथ खाली.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना के बाद से लगातार पुलिस सीसी फुटेज खंगाल रही है। सोमवार की शाम को डयौढा से बल्लीपुर के बीच में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जिबोध प्रजापति उर्फ प्रमोद से बदमाशों ने 50 हजार रुपये की लूट की थी। हालांकि पुलिस जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है।

आपको बता दें, डेवड़ा निवासी जिबोध प्रजापति उर्फ प्रमोद अपने मजीदहा स्थित यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से बीते सोमवार की शाम को साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में बल्लीपुर से डेवड़ा के बीच सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाए अपर्ची गाड़ी से दो व्यक्ति मिर्चायुक्त केमिकल युक्त स्प्रे से उनकी आँखों पर मार दिया। जिससे प्रमोद को कुछ सामने दिखाई नहीं दिया। उनके पास सारा रुपया और एटीएम मशीन, फिंगर मशीन व एक मोबाइल, जिससे बैंक का काम करते थे, लेकर भाग गए।

घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के पकड़ से आरोपित दूर हैं। रामगढ़, मजीदहां, गुरेरा, मारूफपुर सहित हर रास्ते पर लगे सीसी फुटेज को दो दिन से पुलिस खंगालने में लगी हुई है। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होती रही। हालांकि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि लूट के मामले की जांच चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।