Sonbhadra News: गोवंश तस्करी के आरोप में 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 7 गोवंश बरामद.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में कोन थाना पुलिस को सफलता मिली है। 22 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि करईल ग्राम पंचायत के ढेडवाटेन जंगल में तस्कर पशुओं को जमा कर मीना होटल के रास्ते झारखंड ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में करईल के टोला महुरांव निवासी 27 वर्षीय ईद मुहम्मद और किशुनपुरवा निवासी 26 वर्षीय शंकर बियार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 गोवंश बरामद किए। कोन थाने में आरोपियों के खिलाफ गोवध अधिनियम की धारा 3/5A/8 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता के नेतृत्व में उप-निरीक्षक वंशनारायण राय और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कृष्णा तौकीर खान व विनोद सिंह यादव की टीम शामिल रही।