Sonbhadra News: दो छात्राओं के बीच आपस में हसीं मज़ाक बना विवाद का कारण, हुई मारपीट.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के हाइडल स्थित काशीराम आवास में उस समय दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया, जब हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें एक छात्रा को अधिक अंक प्राप्त हुआ था जबकि दूसरे छात्रा को कम प्राप्त हुआ था। जिसके बाद ज्यादा नंबर पाने वाली छात्रा ने मजाक में कह दिया कि तुम फेल हो गई हो।

इसी बात को लेकर दूसरी छात्रा की बहन से विवाद हो गया और विवाद झगड़े में बदल गया। जिसके बाद दोनों परिवार आपस में भिड़ गए और एक परिवार को ज्यादा चोट आई। जिनका इलाज सीएससी चोपन में कराया गया। वहीं पुलिस ने कहा है कि किसी की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित घायल छात्रा अंजू ने बताया हाई स्कूल का रिजल्ट आया था हमारा नंबर ज्यादा था और दूसरी छात्रा का कम। हमारे और दूसरी छात्रा के बहन से मज़ाक हो रहा था। तो हमने उसकी बहन से बोला मजाक में कि तुम्हारी बहन फेल हो गई है। लेकिन वह फेल नहीं थी। इतना मजाक में बोले थे वो गुस्सा हो गई और अपने घर पर जाकर बता दी। उसकी मम्मी आई उल्टा सीधा और गाली देने लगी। आपत्ति करने पर मारपीट पर उतारू हो गई। इसके बाद उनका पूरा परिवार आकर हम लोगों को मारने लगा। कुल मिलाकर चार लोग मिलकर हमलोगों को मारने लगे। बीच बचाव करनी आई माता को भी चोट आई और हमे भी चोट आई।

घायल छात्रा की घायल माता का कहना है कि बचियों के बीच रिजल्ट को लेकर बात हो रहा था और फिर लड़ाई होने लगा। दरअसल लड़की को बुलाकर जब रिजल्ट के बारे में पूछा गया तो हमारी लड़की ज्यादा नंबर आया था दूसरी लड़की का नंबर काम आया था। बातों बातों में दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। जब हम छुड़ाने लगे तब हमको पकड़ कर मारने लगे दूसरे पक्ष के सभी घर वालों ने मारा हैं। बच्चों-बच्चों में मार हुआ था उसके बाद दूसरे पक्ष के परिजनों ने पहुंचकर मारा। महिला ने पत्थर से भी मार कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। अस्पताल में मौजूद इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया घायलो का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है। मारपीट का केस था। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी थी।

वही मारपीट की घटना पर सीओ सिटी ने बयान जारी कर जानकारी दी कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र चोपन के हाइडल कॉलोनी निवासी दो छात्राओं के बीच में हाई स्कूल एग्जाम को लेकर फैल होने की बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। बाद में उनके परिजनों ने भी झगड़ा किया। जिसमें से एक पक्ष को हल्की चोट आई है और उन्होंने अपना उपचार सीएचसी चोपन में कराया है। मौके पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।