sonbhadra News: संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला चालक का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहरौल गांव के पास संदिग्ध परिस्तिथियों में युवक का शव मिलने से हड़कम मच गया। शव की पहचान 32 वर्षीय सोनू भारती के रूप में हुई। मृतक वोल्वो ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। वही बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोहरौल निवासी लालमन भारती उर्फ सोनू (32) पुत्र सालिकराम बीना परियोजना खदान के एक निजी ओबी कंपनी में वोल्वो ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।

शुक्रवार दूसरी पाली की ड्यूटी कर रात लगभग नौ बजे ड्यूटी से लौट कर साथियों के साथ पार्टी किया था। देर रात रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान सम्भवतः ट्रेन की चपेट में आने से मौत की चर्चा है। मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया। बरहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।