उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: युवक का शव मिलने से हड़कंप, खेत में कार्य करने गया था युवक.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के चमदहिया में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत से सनसनी फ़ैल गईं। जहां एक तरफ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थित देखने को मिली तो वही क्षेत्र में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रात के समय खेत में काम करने गया था कृपाशंकर यादव (38) पुत्र बिहारी यादव निवासी चमदहिया। अंदेशा जताया जा रहा है खेत में मोटर से पानी चलाते समय विद्युत स्पर्श से मृत्यु हुई होगी। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिए पंचायत नामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी अस्पताल भेजा दिया और अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गईं।