Chandauli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 53 जोड़ों ने लिए सात फेरे एक का निकाह संपन्न.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चकिया ब्लॉक परिसर में 54 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव और नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में 55 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन एक जोड़े की अनुपस्थिति के कारण 54 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

जिसमें 53 जोड़ों को हिंदू रीति-रिवाज के साथ विधि-विधान पूर्वक विवाह संपन्न कराया गया। वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह परंपरागत ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान सरकार की ओर से हर जोड़े को घरेलू सामान के साथ वधु के खाते में ₹35,000 प्रदान किए गए। विदित हो कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान कर रही है।

इस योजना के अंतर्गत कुल 50 हजार रुपये की सहायता दी जाती है, जिसमें 35 हजार रुपये वधु के खाते में भेजे जाते हैं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी चकिया विकास सिंह, डॉ. प्रदीप मौर्या, डॉ. कुंदन गोंड, संतोष सिंह, राघवेंद्र सिंह, संदीप गुप्ता, सारांश केसरी, केशव मूर्ति सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।