Sonbhadra News: 13 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची बच्ची की बात सुनकर हैरान रह गए पुलिस वाले.

Story By: नितीश कुमार, दुद्धी।
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अंधविश्वास भूत प्रेत के नाम पर अपनी मां पर हो रहे अत्याचार को देखकर मासूम बेटी ने अपनी मां को बचाने का फैसला किया और 13 किलोमीटर पैदल चलकर दुद्धी कोतवाली पहुंची। मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे थाने पहुंची कक्षा 8 वी में पढ़ने वाली मासूम बालिका फूट-फूटकर रो पड़ी। रोते रोते उसने पुलिसकर्मियों से बोला – “सर, चाची सहित एक युवक मेरी मां को डायन कहते है, गालियां देते है और मारते है।

मेरे विरोध करने पर मुझे और मेरी बहन को भी पीटा गया।” बच्ची की मासूम अपील सुनते ही पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए। बच्ची ने घटना की पूरी जानकारी लिखित में पुलिस को सौंपी। पुलिस ने पहले बच्ची को ढांढस बंधाया और फिर कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।

बच्ची कि बड़ी बहन ने बताया कि उसकी चाची और उसके साथ एक आदमी हम लोगो को सबको मारता है और कहता है कि अपने ससुराल जाकर रहो, यहां मत रहो। ज्यादा बोलोगी तो तुमको जिंदा दफना देंगे मार कर फेंक देंगे। आरोपियों द्वारा कई बार मारपीट के दौरान कहा गया हमारा तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगी। आरोपी द्वारा बेटियों और उसके पति को बार बार दो कौड़ी कहकर प्रताड़ित किया जाता है। दुखहारी बेटी ने कहा मम्मी को डायन बोलता है। दीदी को भी गाली विपक्षी देते हैं। इतना ही नहीं शादी होने के दौरान भी मारपीट कर अड़ंगा डाला गया।

बच्ची कि मां पीड़ित महिला ने कहा महीने में तीन बार मारपीट की घटना मेरे साथ हो चुकी है। बेटियां बचाने भी आती है तो उनको भी मार कर घायल कर देते है। बार बार बेज्जती की नीयत से डायन कह कर बुलाया जाता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो सबको जान से मार देंगे। रात हो या दिन घर मे घुसकर बाल पड़कर पटक पटक के आरोपी मारते है।

महिला ने घटना से अजीज होकर कहा अब आरोपियों की ज्यादती बस के बाहर हो गई है। हम पीड़ा और बेज्जति सहने की हिम्मत नहीं बची है। पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। 13 वर्षीय शिकायतकर्ता मासूम बेटी ने बताया कि उसकी मां को डायन कह कर आरोपी बार बार बेज्जती करते है। बाल पकड़ पकड़ के माँ को और बहन को मारने की घटना का आरोपी अंजाम देते है। घटना से परेशान होकर हम कोतवाली पैदल आए और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।

पुलिस ने आश्वासन दिया कि आपको न्याय जरूर मिलेगा। वही मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को 7:00 बजे के आसपास 13 वर्षीय निर्मला पुत्री नंद कुमार ने थाना दुद्धी में आकर प्रार्थना पत्र दिया था कि विपक्षी डायन कह कर उसकि मां और उसके साथ मारपीट की गई। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।