जामुन खाने कि जिद बनी वृद्ध के लिए आफत, लांबी गांव का मामला.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के लांबी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जब जामुन खाने की जीद ने वृद्ध कि जान सांसत में डाल दिया। पागन नदी पार कर टापू पर जामुन खाने गए 60 वर्षीय गणेश खरवार की सांस उस समय अटक गईं।

जब अचानक पहाड़ी पागन नदी में बाढ़ आ गयी और गणेश खरवार टापू पर अकेला फ़स गया। अकेला पानी के बीच टापू पर फंसे गणेश को बचाने के लिए ग्रामीणों ने बहुत कोशिश की। लेकिन घंटों की मेहनत बेनतीजा निकलता देख थक हार के ग्रामीणों ने मदद के लिए पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों कि मदद से कड़ी मसक्कत के बाद गणेश खरवार को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दे कि इससे पहले भी जिले में पुलिस की मुस्तैदी से कई लोगों की जान बच चुकी है। नदी में फंसे व्यक्ति का सफल रेस्क्यू कर पुलिस की मुस्तैदी ने फिर लोगों का भरोसा जीत लिया।

यह कार्य पुलिस व जनता के समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। दुद्धि कोतवाली पुलिस कि त्वरित कार्यवाही ने एक जीवन को सुरक्षित बचा लिया, जिससे क्षेत्रीय जनमानस में पुलिस के प्रति सुरक्षा व विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।