Sonbhadra News: रेणुका नदी में डूबे अधेड़ का शव 72 घंटे बाद बरामद, स्थानीय स्तर पर स्पेशल गोताखोरों की टीम बनाने की मांग.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के झरिया नाला इलाके में स्थित रेणुका नदी में गुरूवार देर शाम मछली मारने के दौरान डूबे अधेड़ की शव को रविवार को बरामद कर लिया गया है। शव को देखते ही एक बार फिर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बता दे कि गुरूवार को डूबे अधेड़ शंकर साहनी (55 ) पुत्र रामदेव साहनी निवासी झरियानाला इंदिरा मार्केट की खोजबीन शुक्रवार से स्थानीय मछुवारों की सहायता से की जा रही थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। शनिवार को सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन जारी की लेकिन टीम को रविवार की सुबह सफलता हाथ लगी और शव को नदी से बाहर निकाल कर पहले मृतक के आवास पर लाया गया फिर पुलिस ने पंचायतनामा की औपचारिकता पुरी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही घटनास्थल पर पहुंचे जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने बताया कि 72 घंटे बाद शव को बरामद किया जा सका है। इससे पहले स्थानीय लोगों की मदद से शव की खोजबीन की जा रही थी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में लगी रही। चुकी नदी में राख़ की मात्रा ज्यादा होती है। एसडीआरएफ की टीम ने नदी के पानी को तेजी से हिलाया। उसके वजह से कंपन हुआ और बॉडी ऊपर आ गई। मेरी और समाज के लोगों की मांग है कि जिले में कई डैम और अनेक नदियां हैं। उसमे पानी का फ्लो लगातार हमेशा बना रहता है। इसको देखते हुए स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की टीम परमानेंट क्षेत्र में रहनी चाहिए। जिससे बार-बार बाहर से टीम बुलाने से समय बचेगा और तत्काल डूबे हुए व्यक्ति को राहत पहुंचाई जा सकेगी।