Chandauli News: वांछित को पकड़ने गई जीआरपी टीम पर बदमाश ने चाकू से किया हमला, एक जीआरपी जवान घायल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। गैंगस्टर सहित विभिन्न मुकदमों में वांछित बदमाश को पकड़ने आई कैंट जीआरपी टीम पर बदमाश ने हमला कर दिया। बदमाश के चाकू के हमले से एक सिपाही लहुलूहान हो गया। हालांकि जीआरपीकर्मियों ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया और उसे अपने साथ वाराणसी ले गई। घायल सिपाही को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी बदमाश के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है। वाराणसी कैंट स्थित जीआरपी थाने में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे नामी बदमाश के डीडीयू नगर में होने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर कैंट राजकीय रेलवे पुलिस के तीन एसआई के साथ छह सिपाही बदमाश को पकड़ने मुगलसराय पहुंचे। शुक्रवार की सुबह नौ बजे राजकीय रेलवे पुलिस की टीम निजी वाहन से जीटीआर ब्रिज पर पहुंची। बदमाश जीटीआर ब्रिज पर खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी जीआरपी टीम ने दौड़कर बदमाश को पकड़ लिया।

इसी बीच सतर्क बदमाश ने पुलिस पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू सत्येंद्र शाह नामक सिपाही के पेट में लग गया, जिससे वह लहुलूहान होकर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने घायल सिपाही के साथ बदमाश को पकड़कर उसे वाराणसी कैंट स्टेशन थाने ले गई। आगे की कार्रवाई कैंट जीआरपी में की जाएगी। इस संबंध में जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस मुगलसराय गई थी। इस दौरान चाकू के हमले में एक सिपाही घायल हो गया है। हालांकि उसकी हालत खतरे के बाहर है। वहीं बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक अन्य मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। बदमाश की निशानदेही पर अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि दूसरे जनपद की पुलिस जब जिले में जाने पर लोकल थाने की मदद लेती है, जीआरपी ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस को इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं दी, जो नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।