Sonbhadra News: फिर से गूंजेगा चोपन से डाला तक “हर-हर महादेव” का जयकारा, दिखेगा भक्ति श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चोपन सोन नदी घाट से लेकर डाला अचलेश्वर महादेव धाम तक “हर-हर महादेव” के जयघोष से नगर गूंज उठेगा। सावन के दूसरे सोमवार को चोपन में भव्य शोभायात्रा एवं कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चोपन, डाला, ओबरा एवं आसपास के क्षेत्रों से कांवरिया जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में शामिल होंगे। यह यात्रा भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम होगी। वहीं भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती सहित सुंदर एवं अद्भुत झांकियां, स्वागत गेट, ढोल-नगाड़े और “हर-हर महादेव” के नारों के बीच शोभायात्रा डाला स्थित अचलेश्वर धाम तक पहुंचेगी, जहां जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया जाएगा। आयोजन को लेकर कैलाश मंदिर प्रांगण में महादेव सेवा समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमोद कुमार ने की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन के दूसरे सोमवार, दिनांक 21 जुलाई को सुबह 6:00 बजे चोपन सोन नदी घाट से शोभायात्रा प्रारंभ होगी। इसके लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, पोर्टल सहित अनाउंसमेंट के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाएगा। वही महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ कि शामिल होने की संभावना है। प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। महादेव सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आध्यात्मिक यात्रा को सफल बनाएं और “हर-हर महादेव” के जयघोष से वातावरण को शिवमय करें। इस मौके पर राजू चौरसिया, अनूप गुप्ता, आदित्य पाण्डेय, संदीप चौरसिया, सुजीत ठाकुर, सन्तोष गुप्ता एवं सागर वर्मा समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे।