Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज पुलिस का चौकाने वाला खुलासा, बेटा लाकर देता था हेरोइन, मां करती थी बिक्री.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ताज्जुब की बात है महिला तस्कर को हेरोइन बेचने के लिए उसका बेटा ही हेरोइन लाकर देता था। बता दे कि रॉबर्ट्सगंज पुलिस को बड़ी सफलता उस वक़्त हाथ लगी जब मुखबिर की सटीक सूचना पर हेरोइन बेचने वाली अभियुक्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने महिला तस्कर के पास से 25.85 ग्राम नजायज हिरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत 250000 रूपया व ब्रिक्री के 70000 रूपया भी बरामद किया गया है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्ता उमा देवी (52) पत्नी सुमन्त गिरी ने खुलासा किया कि वह परसिया पकरहट थाना पन्नूगंज हालपता ब्रह्म बाबा के कार्नर वाली गली बहद अखाड़ा मुहाल की निवासी है और उसका बेटा अंशु उर्फ गोलू गिरी व सागर सोनकर द्वारा हेरोइन लाकर देते है और मै ब्रिक्री करती हूं। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर कोतवाली थाना पर मु.अ.सं.-1032/2024 धारा 8/21/27(A)/29 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।