Chandauli News: शॉर्ट सर्किट से खपरैल के मकान में लगी आग, नगदी सहित लाखों रुपए के गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के ढोढनपुर गांव में रामअवध मौर्य के रिहायसी खपरैल नुमा मकान में शुक्रवार की देर रात बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे नगदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग के चलते रामअवध परिवार बेघर हो गया है।

इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते रामअवध का पूरा परिवार घर के बाहर सोया हुआ था। उसी वक्त रात में बिजली शॉर्ट सर्किट से उनके खपरैल के मकान में आग लग गई। आग की उठती लपट के बाद परिवार के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया था।

इसी बीच गांव के लोग अगल-बगल के हैंडपंप और कुएं से पानी निकालकर आग बुझाने में जुट गए थे। घंटों अथक प्रयास के बाद आग बुझाने में कामयाबी हासिल हुई, मगर तब तक मकान के अंदर रखा कूलर, पंखा, कपड़ा, बेड, बिस्तर, आभूषण सहित बक्से में रखा एक लाख नगदी सहित सारा खाद्यान्न जलकर राख हो गया।

रामअवध ने बताया कि उनकी पुत्रवधू सोनी शिव गुरु स्वयं सहायता समूह की समूह सखी व सचिव हैं, जिन्होंने अपने बक्से में आभूषण सहित एक लाख रुपए नगद रखा हुआ था। वह भी आग की चपेट में आ गया। आग के चलते लगभग 5 लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में मोबाइल नेटवर्क न रहने की वजह से अग्निशमन दल को सूचना नहीं दी जा सकी थी।