Chandauli News: सौ कुंतल लैण्टेना झाड़ी लदे दो वाहन वन विभाग ने किया सीज.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली l चंद्रप्रभा रेंज के दो अलग-अलग स्थानों से ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप पर प्रतिबंधित सौ कुंतल लैण्टेना झाड़ी कब्जे में ले ली गई। मौका पाकर चालक फरार हो गए। काशी वन्य जीव प्रभाग के चंद्रप्रभा रेंज अंतर्गत भैसड़ा बीट के कंपार्टमेंट नंबर 11 में लैण्टेना झाड़ी काटकर भूसा बनाकर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर सोनभद्र की ओर ले जाया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने उक्त ट्रैक्टर ट्राली का पीछा करते हुए चहलवा सुकृत, सोनभद्र पहुंच गई। लैण्टेना झाड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लेते हुए स्थानीय रेंज कार्यालय पर ले आई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। ट्रैक्टर पर लगभग 70 कुंतल लैण्टेना झाड़ी का भूसा लदा था।

बता दें कि वन विभाग की टीम ने चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार गेट के पास नौगढ़-चकिया मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान इसे पकड़ा। पिकअप पर लगभग 30 कुंतल लैण्टेना झाड़ी और इमारती लकड़ी बरामद हुई। विभाग ने उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी एवं वन उपज अभिवहन नियमावली 1978 की सुसंगत धाराओं में दर्ज कर रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया। इस दौरान टीम में वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह, वन दरोगा रिशु चौबे, रामचरित्र सिंह, अरविन्द कुमार, वनरक्षक मंदीप कुमार, रामप्रकाश सहित तमाम वन कर्मी शामिल थे।