Chandauli News: सड़क हादसे में घायल आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन ने रेलवे के सहयोग से भेजा घर.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। 14 फरवरी की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रही आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। घटना में बस सवार 17 श्रद्धालु घायल हो गए।

सभी श्रद्धालुओं को इलाज के बाद जिला प्रशासन द्वारा रेलवे के सहयोग से मंगलवार की रात सभी को डीडीयू जंक्शन से ट्रेन के जरिए विजयवाड़ा रवाना किया गया। बस सवार अन्य श्रद्धालु यात्रियों को दो दिन पहले ट्रेन से उनके घर रवाना कर दिया गया था।

घायल श्रद्धालुओं के स्वस्थ होने पर मंगलवार की रात डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर सभी श्रद्धालु यात्रियों के ट्रेन के टिकट और भोजन आदि की व्यवस्था की गई। इसके बाद रेलवे प्रशासन के सहयोग से एर्नाकुलम एक्सप्रेस से 17 यात्रियों को विजयवाड़ा के लिए रवाना किया गया।

इस दौरान स्टेशन पर सीएसजी एनके मिश्र, एसडीएम पीडीडीयू नगर आलोक कुमार, सीओ आशुतोष, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत सहित रेल अधिकारी मौजूद रहे।