Chandauli News: अचानक के दो हिस्सों में बंटी नंदनकानन एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, नाराज यात्रियों ने रेलवे को जमकर कोसा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। आनंद विहार से पुरी जा रहे 12876 नंदनकानन एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन के यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। चलती ट्रेन में बोगी का कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं रेल महकमे में हड़कंप मच गया।

ट्रेन के दो हिस्सों को वापस डीडीयू जंक्शन पर लाया गया। यहां से कपलिंग टूटे बोगी को अलग करके उस बोगी के यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पहले से ही 3 घंटे से अधिक देरी से चल रही नंदनकानन एक्सप्रेस घटना को लेकर 4 घंटे से अधिक समय तक डीडीयू जंक्शन पर खड़ी रही।

जानकारी के अनुसार, 12876 नंदनकानन एक्सप्रेस सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से पुरी के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन लगभग 6 किलोमीटर आगे जैसे ही डीडीयू जंक्शन के रेलवे यार्ड में पहुंची, तेज आवाज के साथ नंदनकानन एक्सप्रेस के S4 बोगी का कपलिंग टूट गया। हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, इसलिए लोगों को आवाज सुनाई दी।

इस दौरान S5 बोगी के यात्रियों ने देखा कि उनकी ट्रेन S4 बोगी से अलग हो गई और दो टुकड़ों में विभाजित हो गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने यह नजारा देखा तो उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई। उन्हें लगा कि कोई बड़ी घटना हो गई। इस दौरान ट्रेन में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यार्ड में मौजूद रेल कर्मियों ने घटना की सूचना डीडीयू जंक्शन पर दी। जैसे ही रेल महकमे को यह जानकारी हुई, डीडीयू रेल मंडल महकमे में हड़कंप मच गया।

रेलवे अधिकारी यार्ड में पहुंचे और नंदनकानन एक्सप्रेस के दोनों हिस्सों को सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 और 8 पर लाया गया। जहां पर कपलिंग टूटे S4 बोगी को पहले अलग किया गया, फिर दोनों हिस्सों को जोड़कर S4 में सवार यात्रियों को अन्य बोगियों में शिफ्ट कर ट्रेन को वापस पुरी के लिए रवाना किया गया।

घटना को लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। यात्रियों ने बताया कि झटका और आवाज के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हमें लगा कि कोई बड़ी घटना हो गई, लेकिन सौभाग्य से यह था कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी,

इसलिए किसी को कोई चोट नहीं लगी। यात्रियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि रेलवे की लापरवाही है। अगर ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वहीं यात्रियों ने इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया।

वहीं डीडीयू जंक्शन के स्टेशन मैनेजर एसके सिंह ने बताया कि नंदनकानन एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। ट्रेन को डीडीयू जंक्शन पर लाया गया है। ट्रेन को जोड़कर यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा रहा है।