उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: पार्टी के किसी भी कार्यकर्त्ता पर गलत आरोप नहीं किया जायेगा बर्दास्त, दिया जायेगा उचित जवाब- अनुप्रिया पटेल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोमवार को जनपद दौरे पर पहुंची। जहां पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया। छपका ब्लॉक के नजदीक एक लॉन में अपना दल (एस) पार्टी की ओर से आयोजित क्रांतिकारी बाबा तिलका मांझी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।

तिलका मांझी के चित्र पर मलार्पण और दीप प्रवजल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत अनुप्रिया पटेल ने की। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं की भीड़ को अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया, अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी का विस्तार और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर जोर दिया। मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने पार्टी का जमकर बखान किया और कहा कि गरीब दबे कुचले की हर आवाज़ अपना दल हर मंच पर उठाती रहेगी।

विधानसभा से लेकर सांसद तक हम सबकी आवाज पार्टी हमेश बनती आई है और आगे भी बनती रहेगी। साथ ही उन्होंने कहां कि हमारी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी नेता पर कोई राजीनीतिक आरोप लगेगा तो हमारी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। वही अखिलेश यादव के दिए राजनीतिक बयान को लेकर अनुप्रिया पटेल बोलने से बचती नजर आईं, कुंभ मेले के बयान हो चाहे मिल्कीपुर में हो रहे उप चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के सपाई स्वतंत्र हैं, राजनीतिक बयान इन सबको वह कहती नजर आए कि उन्हें नहीं मालूम है।

फिर भी पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल के पार्टी से बगावती तेवर और नई पार्टी के गठन के ऐलान से मिर्ज़ापुर सहित सोनभद्र जिले में हड़कंप मचने वाले पत्रकारों के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देती नज़र आई और कहा कि लोकतंत्र में सभी को छूट है कोई भी पार्टी बनाना सकता है। जहां तक हमारी पार्टी के पूर्व सांसद पकौडी लाल कोल की बात है तो हमारे पार्टी ने उन्हें अवसर दिया। सांसद बने उनके बेटे राहुल को हमारे छोटे भाई की तरह थे वह हमारी पार्टी से ही विधायक बने।

उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी थी तो उनकी पत्नी को चुनाव पार्टी ने लड़वाया और वह विधायक बनी। पार्टी ने तय किया हम उन्हें अवसर दे सांसद भी बन सके। हमारी जो जिम्मेदारी थी हमने वह पूरी की। बाकी पूर्व सांसद का रुख आपने चुनाव के समय ही देखा उसके बाद भी देखा। रही बात आशीष पटेल लगे आरोपो की तो मंत्री आशीष पटेल ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रख दिया है। सारी बातें उन्होंने विस्तार पूर्वक रख दी थी।

पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैने स्पष्ट रूप से पक्ष रख दिया है। मेरी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता किसी भी नेता जनप्रतिनिधि पर यदि कोई भी अनावश्यक आरोप लगेगा या अनावश्यक प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो हमारी पार्टी चुप बैठने वाले में से नहीं है। अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल(यस) कि अनुप्रिया पटेल ने कहा समाज में जो भी वंचित है दवा कुचला है जिनको लगता है कि उसकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है उसका अपना दल में स्वागत है और कार्यकर्ताओं को भी बता दिया गया है गरीब शोषित लोगों के बीच अपना दल को सेतु बनने का कार्य करना है।

लोगों के बीच में हमारी पार्टी के विचारधारा को पहुंचना है जहां भी अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने कहा चाहे विधानसभा हो या सांसद में दबे कुचले की आवाज उठाने का कार्य करती हैं। अपना दल जाती जनगणना इस देश में नहीं होती है जाति जनगणना पर हमारी पार्टी ने हमेशा ही समर्थन किया है। हमारी पार्टी जाति जनगणना के पक्ष में हैं। यह बात में हर मंच पर स्पष्ट रूप से कह चुकी हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!