Chandauli News: नहर में गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में रविवार की रात में नहर में गिरने से 48 वर्षीय गुलाब राम की मौत हो गई। देर रात नहर से निकालकर गुलाब राम को ग्रामीण उसके घर ले गए। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार अमिलाई गांव के रहने वाले गुलाब राम मजदूरी कर परिजनों का परिवार चलाते थे। रविवार की शाम को बिना बताए घर से अपने लूना से चले गए। रात में करीब 1 बजे नहर में गिरे गुलाब को देख राहगीर ने ग्रामीणों को सूचना दी। । ने उसे नहर से निकालकर घर पहुँचाया। जहाँ परिजनों ने उसे आग तापकर घर में सुला दिया। भोर में मजदूर की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा और कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

मृतक के बड़े पुत्र मनीष ने थाने में तहरीर दी कि मेरे पिता खेत में पानी लगाने गए थे। जहाँ नहर में गिरने से मौत हो गई। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। नहर में गिरने से मौत हुई है। मौत से पत्नी तेतरा देवी, पुत्र मनीष, शाह भारती, पुत्री पायल, प्रियंका का रोकर बुरा हाल रहा।