Sonbhadra News: तीसरी बार खंडित कि गईं अम्बेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों में दिखी नाराजगी.

Story By: कन्हैया लाल यादव, रायपुर।
सोनभद्र।
रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया में अम्बेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। क्षतिग्रस्त मूर्ति देख नाराज ग्रामीण मौके पर इक्क्ठा होकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करके हाय हल्ला मचाने लगे।

वही सूचना पर गांव में तत्काल पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन के समझाने और नई मूर्ति स्थापित करने करने के साथ दोषी को जल्द ही हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई के बाद ग्रामीण शांत हुए। बता दे कि गांव में 28-02-1995 को बाबा साहब की प्रतिमा को बड़े धूम धाम से स्थापित किया गया था और भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाती रही है।

मौके पर मौजूद रवि ने बताया कि एक बार फिर बाबा भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का फिर से काम किया है। अंबेडकर जी का प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। रात के।समय मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का कृत्य किया गया है। जो भी इसमें दोषी है उस असामाजिक व्यक्ति को प्रशासन खोजें और कड़ी से कड़ी सजा दे कि मूर्ति तोड़ने की ये तीसरी घटना सामने आई है।

घटना सामने आने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ रणधीर मिश्रा ने मामले को लेकर बताया कि थाना रायपुर के कम्हरिया गांव में किसी आसामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुलजिम को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली जाएगी। क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित किया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए सर्विलांस टीम की मदद से मुलजिम को चिन्हित करते हुए कड़ी से करी कार्रवाई की जाएगी।