Chandauli News: एसडीएम के आदेश पर विवादित मकान को किया गया सील, कार्रवाई से हड़कंप.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताला गांव में चकिया एसडीएम के निर्देश पर रविवार को पुलिस ने दो भाइयों को मकान से बेदखल कर दिया। आपको बता दें कि रमाकांत और सालिक राम यादव के बीच विवाद चल रहा था। समझाने-बुझाने के बाद भी दोनों पक्ष मारपीट पर आमादा थे। जिसको देखते हुए पुलिस ने विवादित मकान को सील कर दोनों पक्षों को मकान से बेदखल कर दिया। दोनों भाइयों में घर और जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था और कई बार मारपीट भी हो चुकी थी।

जिस पर चकिया एसडीएम दिव्या ओझा के निर्देश पर पुलिस ने 165 बीएनएस की धारा 165 के तहत मकान को खाली करा कर सील कर दिया। कार्रवाई से दोनों भाइयों के परिवार के सामने रहने की समस्या खड़ी हो गई। दोनों भाइयों के खिलाफ चकिया कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस संबंध में चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर दोनों भाइयों को घर से बाहर कर मकान को सील कर दिया गया है। एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार चकिया आशुतोष राय सहित भारी संख्या में राजस्वकर्मी और पुलिस फोर्स मौजूद रहे।