
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाये जाने की मुहिम का कारवां अब विस्तृत रूप लेता जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज उत्कर्ष सक्सेना ने ग्राम पंचायत अमौली को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अभियान की शुरूआत किया। इस दौरान पंचायती विभाग से जुड़े कर्मियों ने ग्रमीणों के साथ गांव में विखरे प्लास्टिक को इकट्ठा करने के बाद प्रत्येक घरों पर बोरियां टांगी। बता दें कि एक दिन में एक ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान अमौली सुरेश शुक्ला ने ग्रामीणों से इधर- उधर प्लास्टिक न फेकनें की अपील किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिकों के घरों पर प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए बोरियां टांगी गई है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत महिपाल लकड़ा, डीसी अनिल केशरी मौजूद रहे।