Chandauli News: मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर डीडीयू जंक्शन पर उमड़ी श्रद्धांलुओं की भारी भीड़.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर प्रयागराज जाने वाले स्नानर्थियों की भीड़ डीडीयू रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। सोमवार की रात और मंगलवार को दिन भर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं मिली।
स्लीपर ही नहीं, एसी कोच में भी यात्री भूसे की तरह ठुसे पड़े थे। ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित सवार कराने में आरपीएफ और जीआरपी को पसीने बहाने पड़े। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान का अत्यधिक महत्व है।

डीडीयू स्टेशन पर दो लाख से अधिक स्नानर्थियों के पहुंचने का अनुमान रहा। इसी के आधार पर तैयारियां की गई थीं। अनुमान से इतर भीड़ बढ़ गई। जिले के विभिन्न इलाकों के साथ ही आसपास के जनपदों और जिले से सटे बिहार राज्य के जनपदों से भी प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धांलू रात से ही डीडीयू रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे।

स्थिति यह हो गई कि ठहराव स्थल भी भर गया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, एसआईबी निरीक्षक संदीप जायसवाल, आरआर दुबे, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, आरएन राम, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, संदीप राय की टीम लगी रही। वहीं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर भीड़ को संभालने में जुटे रहे।

इस बाबत आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर बिहार, बंगाल, ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों से लोग प्रयागराज जा रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को भेजा जा रहा है। यात्री कम से कम समय तक स्टेशन पर रुके और समय से गंतव्य तक पहुंचे, इसका प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए लोकल पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीम लगाई गई है।