Sonbhadra News: पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार पर किया केस दर्ज, पीड़ित के तहरीर पर हुई कार्रवाई.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा-बीते 12 मार्च को डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मामले में पीड़ित के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।कुलड़ोमरी टोला लोझरा निवासी रामनिहोर ने तहरीर देकर बताया कि बीते 12 मार्च 2025 को जगदीश पुत्र त्रिवेणी प्रसाद, विक्रम सिंह पुत्र भगवान दास पीड़ित घर से बुलाकर दीपक कुमार केशरी के किराना दुकान पर ले गये। जगदीश पहले से वहा डीजे बजा रहा था। इसके बाद राम दुलारे पुत्र स्व रामभोग लाठी डंडा लेकर आया गाली -गलौज देते हुए हाथा पाई करने लगा राम दुलारे ने आवाज देकर संदीप कुमार पुत्र त्रिवेणी प्रसाद जगदीश पुत्र त्रिवेणी प्रसाद,राम दुलारे पुत्र रामभोग,विक्रम सिंह पुत्र भगवान दास निवासी कुलडोमरी टोला लोझरा पोस्ट खजुरा थाना अनपरा जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश चारों ने मिलकर लाठी -डंडे से बेरहमी से मारा-पीटकर हाथ तोड़ दिये इसके बाद अचेतावस्था में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित का अभी वंदना अस्पताल बैढ़न में इलाज चल रहा हैं। पीड़ित ने सभी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग थी।पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई।