
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
नगर के छपका स्थित वृद्धा आश्रम में बृहस्पतिवार को इनरविल क्लव आर्या रॉबर्ट्सगंज व रेणुकूट की महिला सदस्यों ने बुजुर्गो को गर्म कपड़े व खाने- पीने की सामग्री वितरित किया। आर्य क्लब के अध्यक्ष वंदना वर्मा, सिक्योरिटी पूजा अग्रहरि व रेणुकूट क्लब की अध्यक्ष हनी सोयानी ने बताया कि जिले पर पड़ रही कड़ाके की ठंडी के मद्देनजर वृद्धा आश्रम में बुजुर्गो को गर्म कपड़ों के साथ जूता-मोचा वितरित किया गया। इसके अलावा उनके खान पान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कहा कि बुजुर्गो की सेवा करना पुनित कार्य है। आईएसओ अर्पिता कुशवाहा ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ इस तरह के कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस मौके पर वंदना वर्मा, उमा जैन, सीमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, उदिता बनर्जी, संध्या सिंह, शीला जैन, अंकित, नीलू, तृप्ति, रितु, प्रकाश कौर मौजूद रही।