उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीति

Chandauli News: नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ने लिया शपथ, उम्मीदों पर खरा उतरने का दिलाया विश्वास, विधायक ने मदद का दिया भरोसा.

Story By: अरविंद कुमार, चंदौली।

चंदौली। बुधवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आभा जायसवाल को रामलीला मैदान के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर हर्षिका सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भी उपस्थित रहे।

सुशील सिंह ने कहा कि नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष के साथ हम पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े रहेंगे । जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। कहा कि डबल इंजन की सरकार से जिले के विकास को पंख लग गए हैं। आज नव वर्ष का पहला दिन भी है तो इसलिए मैं चाहूंगा कि बाबा भोलेनाथ की कृपा अपने नगर पंचायत पर बनी रहे । जो नगर पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल बचा है। वह अच्छे से चले और शिवा(सैयदराजा) नगर का विकास हो।

विधायक ने कहा हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष ने हमारे सभी सभासद गणों से भी चाहूंगा कि सब लोग मिलकर के काम करें । जिससे नगर का चौमुखी विकास होगा। सैयदराजा नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सैयदराजा की जनता ने एक बार फिर से बीजेपी पर भरोसा जताया है।

बीजेपी के प्रत्याशी को नगर अध्यक्ष चुनकर सैयदराजा में इतिहास को बरकरार रखा है। नगर के भरोसे को टूटने नहीं दिया जाएगा।  इस नगर पंचायत का विकास में कोई बाधा नहीं आएगी। फंड की कोई कमी नहीं होगी । मोदी की सरकार जहां भी है । आपको विकास की कड़ी दिखाई दे रही है और नगर पंचायत में भी हमारी सरकार बन गई । उनका यह बेटा उनका भाई यह सुशील सिंह हमेशा उनके सेवा करने के लिए हमेशा उनके कंधों से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करूॅगा।

विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने कहा कि आप लोगों ने मिलकर के शिवाजी के नाम को रोशन कर दिया । इसका सम्मान  बढ़ा दिया और शिवाजी को के नाम पर यह शिवा नगर पड़ा है। परंतु अब शासन ने भी शिवा नगर रख दिया है । इतना ही नहीं शिवाजी के सम्मान को बढ़ाते हुए काम आगे बढ़ा है। इस नाते मिल करके सभी लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का सहयोग करेंगे। क्यों कि यह मेरे पूरे नगर की बहू है।

इस बहू का सम्मान करेंगे कि यह बहू नगर की सारी समस्या को पूरा करते हुए यहां विकास की गंगा बहाने का कार्य करेगी । क्यों कि देश में मोदी और प्रदेश में  योगी जी की सरकार है। यहां  विकास की गंगा बह रही है । इसमें सब लोग मिलकर के सहयोग करके जो कुछ क्षेत्र में अपूर्ण कार्य है उसे पूर्ण करें।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष आभा जायसवाल ने कहा कि मुझे विजयश्री दिलाने में सभी देवतुल्य मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने विजयी बनाकर मुझ पर जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे मै पूरा करने का कार्य करूॅगी। आपके विश्वास पर मै खरा उतरने का कार्य करूॅगी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश कुमार जायसवाल उर्फ बाढू ने अंगवस्त्रम एवं बुके देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख महंत सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह,सुरेन्द्र सिंह, राजकिशोर सिंह, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार सिंह, सुशील सिंह जनौली, नगर पंचायत अध्यक्ष चकिया गौरव श्रीवास्तव, मंगला सिंह, डा गोपाल सिंह, अशोक कुमार सिंह,अक्षय सिंह,मंडल अध्यक्ष महेन्द्र राय सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता  गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने नगर वासियों को जीत दिलाने की ढेरों सारी बधाई देते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!