Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में शनिवार को 12 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पहुंची फोरेंसिक टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में स्वर्गीय इंद्रजीत चौहान की 12 वर्षीय पुत्री अनन्या का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया। गांव के कुछ बच्चे जब खेलते हुए गए तो यह दृश्य देख शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने पहुंचकर इसकी जानकारी मां सहित परिजनों को दी।

घटना के समय घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था। मां सीमा देवी अपने छोटे पुत्र कुणाल चौहान के साथ वाराणसी एक रिश्तेदारी में जा रही थी। अन्य बच्चे यहां जाने की जिद कर रहे थे। लेकिन जैसे ही वाराणसी पहुंचे, अनन्या के मौत की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया।

बालिका की मौत की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घर पहुंची मां ने बेटी का शव देख चिल्लाना शुरू कर दिया। 3 वर्ष पूर्व पिता की मौत के बाद मृतका की मां सीमा प्राइवेट काम करके घर का खर्चा चला रही थी। पुलिस किशोरी के गले में निशान के आधार पर और फॉरेंसिक टीम के माध्यम से मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

वहीं मौके पर पहुंचे सीओ आशुतोष ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।