Sonbhadra News: 15 हज़ार के ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, टीम गठित कर की गईं फरार अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई.

Story By: कन्हैया लाल यादव, रायपुर।
सोनभद्र।
रायपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रायपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित इनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया है। बता दी कि आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अफरोज आलम (23) पुत्र सगीर आलम निवासी तिरविरवा थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार को रॉबर्ट्सगंज बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी 9 अप्रैल को दोपहर 3:35 बजे की गई। आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। पुरी कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में की गई।