Chandauli News: रेलिंग विहीन पुलिया से ई रिक्शा नाले में गिरी.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू,
चंदौली। चकिया चंदौली तीसरा स्थित मानसरोवर तालाब के सामने स्थित दक्षिणी छोर पर एक पुलिया से ई-रिक्शा नाले में गिर गई। ई-रिक्शा खाली होने के कारण ड्राइवर की जान बच गई। क्रेन की मदद से ई-रिक्शा को नाले से बाहर निकाला गया। पुलिया पर रेलिंग नहीं होने के कारण यह स्थान दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है। चकिया चंदौली तिराहा से पूर्व स्टेशन रोड पर जाने वाली सड़क पर रेलिंग विहीन पुलिया से राहगीर और बाइक सवार अक्सर नाले में गिरने का सिलसिला जारी है। विशेष रूप से स्कूली बच्चों के लिए यह रास्ता खतरनाक साबित हो रहा है। बावजूद इसके इस पुलिया पर रेलिंग लगाने की कवायद नहीं की गई। आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया। ऐसा नहीं है कि अधिकारी इस रास्ते से अनभिज्ञ हैं। प्रतिदिन रेलवे और जिले के अधिकारियों का इस रास्ते से आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस समस्या की ओर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र पुलिया पर रेलिंग लगाने की मांग की।