Sonbhadra News:पति-पत्नी के रिश्ते के खौफनाक अंत की सनसनीखेज कहानी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र में मिले युवती की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। हत्या के मामले में आरोपी पति और उसके दो साथी को गिरफ्तार किया गया है। पति ने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी। बता दे कि मृतका झारखंड के खरौंधी के बजरमरवा गांव की निवासी थी। अश्लील फ़ोटो के बाद गुस्से में तमत्माये पति ने दो दोस्तों के साथ जंगल में ले जाकर कर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला।

वही मृतका के पिता ने शव की शिनाख्त के बाद दहेज हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया था। पुलिस ने झारखण्ड निवासी आरोपी पति राजू रंजन राम, दीपक कुमार और पीयूष शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में उपयोग किये गए पत्थर, मृतका का मोबाइल और एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि प्रेम विवाह के बाद पत्नी को मायके छोड़ बाहर कमाने लगा था। इस दौरान फोन आया और पता चला कि पत्नी आर्केस्ट्रा में डांस करने लगी, उसके इस को बर्दाश्त कर लिया। फिर उसके जीजा ने फोन करके बताया की लड़की का चाल चलन सही नहीं है।

मना करने पर उसकी मां बोलती थी लड़की का जमाना है तुम कुछ नहीं कर पाओगे। प्रेम विवाह के बाद भी पत्नी की चाल चलन से परेशान पति ने अपने घर पर बात की लेकिन घर वाले ये कहकर कनि काट लिए जैसा किये हो वैसा भोगों। लड़की लगातार प्रताड़ित कर रही थी और मजबूर कर रही थी। जबकि कमाकर उसको हम पैसा भी भेजते थे। इस दौरान उसका अश्लील फोटो मेरे हाथ लग गया। मेरे हाथ मैं जब फोटो लगा उस टाइम से मेरा माइंड डिस्टर्ब हो गया। मैने सोच लिया लड़की मेरे साथ गद्दारी की है मैं इसको कहीं का नहीं छोडूंगा। दोस्त के साथ मिलकर kr प्लान बनाया और जंगल में बुलाकर गला दबा दिया। जिसके उसकी मौत हो गई।

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 18 जनवरी 2025 को कोन थाना अंतर्गत जंगल में 25 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था। इस सूचना पर कोन थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम ने जांच कर साक्ष्य इकट्ठा किया था। शुरुआती जांच में पुलिस लगी रही लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। लगातार कोन पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा था। बाद में क़ामयाबी हाथ लगी और मृतका की पहचान झारखंड के खरौंधी के बजरमरवा गांव के रूप में की गई।

परिजन द्वारा अपनी पुत्री की पहचान लोढ़ी अस्पताल में आकर कर ली गई। परिजनों द्वारा नामजद तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना करने पर पूरा घटनाक्रम एक एक करके सामने आ गए और पता चला कि मुख्य आरोपी कोई और नहीं उसका पति ही है पति राजू रंजन द्वारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की कार्रवाई की जा रही है।