उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिसोनभद्र

Sonbhadra News: सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, बाबा साहब पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का किया विरोध.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।

सोनभद्र।

लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर राजनीतिक विरोध जारी है। सपा की तरफ से अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बाबा साहब के खिलाफ दिए गए बयान को निंदनीय और दलित विरोधी करार देते हुए शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन सौंपकर अपमानजनक टिप्पणी के लिए अतिशिघ्र जनता से माफी मांगी जाये, बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर गृह मंत्री को मंत्रिमंडल से अतिशीघ्र हटाया जाये।

पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल ने इस दौरान कहा कि अमित शाह का जो बयान बाबा साहब पर आया है वो बयान उनकी मानसिकता को दर्शाती है। आरएसएस क्या है और इनकी अंदर की जो सोच उसको अमित शाह ने बयां किया है। बाबा अंबेडकर का फोटो भी लगाते है तो परीकात्मक रूप से लगते हैं, उन्हें मानते नहीं है और इनकी जो सच है विचारधारा है वो भी अलग है। अंबेडकर साहब की जो विचारधारा है वो समता की करुणामैट्रिक की है और आरएसएस बीजेपी की जो विचारधारा है वो असमानता पर है इनकी व्यवस्था सीढ़ीनुमा क्रमिक असमानता पर है। जब संविधान की रचना हो रही थी और संविधान सभा में जो संविधान बन रहा था जब बाबा साहब संविधान बना रहे थे। उस समय इन्होंने बहुत घोर विरोध किया था और उनका कहना था संविधान की क्या जरूरत है। हमारे देश में पहले से मनुस्मृति संविधान है इसमें शासन की जरूरत ही नहीं है अधिकारी और कर्मचारियों की जरूरत ही नहीं है जिसकी जो जिम्मेदारी है अपने कार्य को सुचारू रूप से करते हैं।

पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि जब से भाजपा सस्ता में आई है। तब से लगातार भारत के संविधान में दलित पिछड़ा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातियों के हक अधिकार और उनके संविधान पर लगातार हमला कर रही है। भारतीय संविधान की नीति और निति दोनों विपरीत दिशा में चलती है। जो बहुत ठग होता है उसके लिए कहावत कहि गई है। मुंह में राम बगल में छुरी। वही हाल इस समय भारतीय जनता पार्टी का है। यह कहती कुछ और है बाबा साहब के बनाये हुए संविधान को लगातार नुकसान पहुंचाने का कार्य बीजेपी कर रही है।

अब तो इनकी जुबान से भी दिल की सच्चाई सामने आ रही है। अभी पिछले दिनों में लोकसभा की कार्रवाई के दौरान भारत के गृह मंत्री अमित शाह का जो बयान है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर वो अत्यंत ही निंदनीय है। जिसकी समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है और बहुत बड़ी संख्या में देश के दलित और पिछड़ों के भावनाओं को ठेस पहुंचा है इसलिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में समाजवादी पार्टी मैदान में है और उत्तर प्रदेश के हर जनपद में जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपने का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!